|
सेना के काफ़िले पर हमला, तीन की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों का कहना है कि सेना के एक काफ़िले पर हमले में तीन सैनिक मारे गए हैं और पाँच अन्य घायल हो गए हैं. दूसरी ओर चरमपंथियों ने उधमपुर ज़िले में दो परिवारों के छह लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी. रक्षा प्रवक्ता का कहना था कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना के काफ़िले पर चरमपंथियों ने हमला किया. प्रवक्ता का कहना था कि जब काफ़िला अवंतीपुर से गुज़र रहा था, उस दौरान चरमपंथियों ने गोलियाँ दागीं और कम से कम दो हथगोले फेंके. सेना ने इस इलाक़े की घेराबंदी कर दी है और चरमपंथी की तलाश में अभियान छेड़ दिया है. दूसरी ओर चरमपंथियों ने उधमपुर के दो परिवारों के छह लोगों की हत्या कर दी. इस हमले में आठ अन्य लोग घायल हो गए हैं. पुलिस का कहना है कि चरमपंथियों ने उधमपुर ज़िले के दरमारही गाँव पर धावा बोला और दो मुस्लिम परिवारों के घरों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. ये परिवार पुलिस की सहायता करनेवाले स्पेशल पुलिस ऑफिसर्स के रूप में कार्य करते थे. किसी चरमपंथी गुट ने अभी तक इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. सुरक्षाबलों ने चरमपंथियों की तलाश में इस इलाक़े में अभियान छेड़ दिया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||