|
हिमाचल में बस दुर्घटना, 19मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हिमाचल प्रदेश में एक बस के खड्ड में गिर जाने से 19 लोगों की मौत हो गई है. 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार ये दुर्घटना सोमवार रात को कांगड़ा शहर के निकट हुई. एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि इस बस में भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल के कर्मचारी यात्रा कर रहे थे जो मनाली जा रहे थे. प्रवक्ता के अनुसार अभी तक 19 शव बरामद कर लिए गए हैं और मरनेवालों की संख्या अधिक भी हो सकती है. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद पुलिसकर्मियों और स्थानीय गाँववालों की सहायता 20 घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन अभी ये पता नहीं है कि दुर्घटनाग्रस्त बस में कितने लोग सवार थे. पुलिस का कहना है कि शुरूआती अनुमान से लगता है कि ये दुर्घटना एक तेज़ मोड़ पर ड्राइवर के नियंत्रण खो देने के कारण हुई. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||