|
कश्मीर में 'महिला का आत्मघाती हमला' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जम्मू कश्मीर की पुलिस का कहना है कि राज्य में एक महिला आत्मघाती हमलावर ने बम धमाका किया है. भारतीय कश्मीर में चरमपंथी हिंसा के इतिहास में यह पहला मौक़ा है जब माना जा रहा है कि आत्मघाती हमलावर एक महिला थी. पुलिस का कहना है कि हमलावर का निशाना नेशनल हाइवे पर चलने वाली गाड़ियाँ थीं लेकिन बम पहले ही फट गया जिससे उसकी मौत हो गई. इस धमाके में किसी अन्य व्यक्ति के हताहत होने की ख़बर नहीं मिली है. ख़ुद को चरमपंथी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का प्रवक्ता बताने वाले एक व्यक्ति ने बीबीसी के दफ़्तर में फ़ोन करके दावा किया कि महिला आत्मघाती हमलावर उनके संगठन से जुड़ी थी. यह धमाका पुलवामा ज़िले के अवंतिपुर शहर में हुआ, पुलिस का कहना है कि धमाके के बाद घटनास्थल को पूरी तरह से सील कर दिया गया. इन दिनों नेशनल हाइवे पर वाहनों की लंबी क़तारें होती हैं जिनमें वे वाहन भी शामिल हैं जो भूकंप प्रभावित इलाक़ों के लिए राहत सामग्री ले जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि महिला के शरीर के क्षत-विक्षत टुकड़ों के साथ तीन हथगोले भी मिले हैं. जैश-ए-मोहम्मद का कहना है कि इस महिला आत्मघाती हमलावर का निशाना भारतीय सैनिक थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||