|
मुठभेड़ में छह चरमपंथी मारे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर के राजौरी ज़िले में नियंत्रण रेखा के नज़दीक एक मुठभेड़ में छह चरमपंथी मारे गए. भारतीय सेना के प्रवक्ता डीके बडोला ने कहा कि शुक्रवार को छह घुसपैठिए भारत की सीमा में घुस आए थे और उनकी तलाश जारी थी. उन्होंने बताया कि ये लोग राजौरी ज़िले के केरी सेक्टर में प्रवेश कर गए थे. ये इलाक़ा जम्मू से लगभग 180 किलोमीटर दूर है. सुरक्षाबलों का कहना है कि 24 घंटों बाद इस ग्रुप की पहचान की गई और सैनिकों से शनिवार को उनकी मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में छह घुसपैठिए मारे गए हैं. सुरक्षाबलों ने और चरमपंथियों की तलाश में व्यापक अभियान छेड़ा है. अधिकारियों का कहना है कि वे मारे गए चरमपंथियों की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले चरमपंथियों ने सेना को निशाना बनाया था. भारत प्रशासित श्रीनगर में हुए इस कार बम धमाके में कम से कम नौ सैनिकों की मौत हो गई थी. यह धमाका उस समय हुआ जब वहाँ से सेना के वाहन गुजर रहे थे. धमाके के कारण सैनिकों को लेकर जा रही एक बस क्षतिग्रस्त हो गई थी. धमाके के बाद पूरे इलाक़े को पुलिस और सैनिकों ने सील कर दिया था. जिस इलाक़े में कार बम धमाका हुआ वह पर्यटकों में ख़ासा लोकप्रिय है. समाचार एजेंसियों का कहना है कि इस साल अप्रैल से अब तक ढाई लाख से ज़्यादा पर्यटक कश्मीर आ चुके हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||