|
चरमपंथियों ने पाँच हिंदुओं की हत्या की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य जम्मू कश्मीर पुलिस का कहना है कि चरमपंथियों ने उधमपुर ज़िले में पाँच हिंदुओं की हत्या कर दी है और नौ अन्य लोगों को घायल कर दिया है. इसमे तीन बच्चे शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि चरमपंथियों ने शुक्रवार की रात गाँव सुरक्षा समिति से जुड़े लोगों के दो घरों पर हमला किया. सुरक्षा समिति के लोगों को चरमपंथियों से मुक़ाबले के लिए सरकार ने हथियार दिए हुए हैं. डोडा-उधमपुर क्षेत्र के पुलिस उपमहानिदेशक सतवीर गुप्ता ने बताया कि भारी हथियारों से लैस चरमपंथियों ने शुक्रवार की रात दूरदराज के गाँव सजरू पर हमला किया. उन्होंने दो हिंदू परिवारों को निशाना बनाया. इनमें से कुछ लोग गाँव सुरक्षा समिति के सदस्य हैं. पुलिस का कहना था कि चरमपंथियों ने रात को हमला किया और घरों पर ग्रेनेड फेंके और गोलियाँ चलाईं. पुलिस उपमहानिदेशक सतवीर गुप्ता के अनुसार इस हमले में पाँच लोग मारे गए हैं जिनमें गाँव सुरक्षा समिति के दो सदस्य शामिल हैं. उनके अनुसार नौ लोग घायल हुए हैं जिनमें तीन बच्चे और दो महिलाएँ शामिल हैं. घायलों में से तीन की हालत की गंभीर है और उन्हें हेलिकॉप्टर से जम्मू मेडिकल हॉस्पीटल ले जाया गया है. अभी तक किसी चरमपंथी गुट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन पुलिस का कहना है कि लश्करे तैबा, जैशे मोहम्मद और हिज़बुल मुजाहिदीन इस इलाक़े में सक्रिय हैं. पुलिस का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस के आसपास चरमपंथियों की गतिविधियाँ बढ़ जाती हैं. हालांकि भारतीय स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||