BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 12 अक्तूबर, 2005 को 08:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारतीय सहायता पाकिस्तान पहुँची
पाकिस्तान में भूकंप प्रभावितों के लिए पहुँची भारतीय सामग्री
पाकिस्तान ने भारत का शुक्रिया अदा किया है
पाकिस्तान में भूकंप पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर भारत का एक विमान बुधवार तड़के इस्लामाबाद के निकट रावलपिंडी पहुँचा है.

इससे पहले इस विमान ने मंगलवार रात को को उड़ान भरी थी लेकिन रावलपिंडी में हवाई अड्डे व्यस्त होने की वजह से उसे उतरने के लिए जगह नहीं मिल सकी थी.

पाकिस्तान ने इस सहायता के लिए भारत का आभार व्यक्त किया है.

पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त शिव शंकर मेनन और अन्य वरिष्ठ राजनयिकों ने विमान का स्वागत किया और सामग्री औपचारिक रूप से पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंपी.

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की एक प्रवक्ता तसनीम असलम ने बीबीसी को बताया कि भारतीय विमान रावलपिंडी के सैनिक हवाई अड्डे पर बुधवार तड़के उतरा.

प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुए कहा, "भारत ने इस विमान में टैंट, दवाइयाँ और अन्य राहत सामग्री भेजी है."

तसनीम असलम ने बताया कि भारत ने उन्हें सूचना दी है कि वो भारी मात्रा में बिस्कुट भी वाघा रास्ते के ज़रिए भेज रहा है.

इस्लामबाद में भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों ने बीबीसी संवाददाता एजाज़ मेहर को बताया है कि ये पहला मौक़ा नहीं है कि भारतीय मदद पाकिस्तान पहुँची है.

अधिकारियों के अनुसार इससे पहले बाढ़ के प्रभावितों के लिए भी मदद पाकिस्तान भेजी गई थी.

भारत ने पाकिस्तान को हेलीकॉप्टर भी मुहैया कराने की पेशकश की थी लेकिन पाकिस्तान ने धन्यवाद करते हुए यह पेशकश इसलिए स्वीकार नहीं की कि उन्हें फ़िलहाल इसकी ज़रूरत नहीं है.

भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अज़ीज़ अहमद ख़ान ने सोमवार की शाम प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाक़ात की थी और राहत सामग्री के लिए अपनी स्वीकृति से अवगत करवाया था.

इससे पहले पाकिस्तान भारत के साथ मिलकर राहतकार्य करने के प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>