BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 05 अक्तूबर, 2005 को 12:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आरक्षण राजनीतिक फ़ैसला नहीं था: फ़ातमी

फ़ातमी
फ़ातमी कहते हैं कि संसद एएमयू को अल्पसंख्यक चरित्र प्रदान कर चुकी है
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) एक स्वायत्तशासी विश्वविद्यालय है और उसे स्वतंत्र फ़ैसला करने का अधिकार है.

पिछले दिनों एएमयू ने 50 फ़ीसदी आरक्षण मुसलमानों को देने की व्यवस्था की जिसे मानव संसाधन मंत्रालय ने स्वीकार किया था.

1981 में संसद ने एएमयू को अल्पसंख्यक विश्वविद्यालय का दर्जा दिया था जिसका सभी ने स्वागत किया था.

उसके बाद से विश्वविद्यालय अपने नियम निर्धारित करता है और स्वतंत्र रूप से फ़ैसले लेता है.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने अपने स्तर और प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए मुसलमानों के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया था.

लेकिन ये आरक्षण ऐसे ही नहीं भरा जाना था बल्कि प्रतिस्पर्धा से भरे जाने की व्यवस्था की गई थी.

पर हाईकोर्ट का फ़ैसला आया और उसने एएमयू के मूल अल्पसंख्यक चरित्र पर ही सवाल उठा दिया.

साथ ही उसने 50 फ़ीसदी आरक्षण पर भी सवाल खड़ा कर दिया है.

मेरा मानना है कि एएमयू के मूल चरित्र पर चर्चा करने की ज़रूरत नहीं है. संसद इस बारे में पहले ही व्यवस्था दे चुकी है.

जहाँ तक आरक्षण का सवाल है तो यह एनडीए की हुकूमत में भी हुआ था.

जामिया हमदर्द में भी 50 प्रतिशत आरक्षण की अनुमति दी गई थी. इसलिए यह कोई राजनीतिक फ़ैसला नहीं है.

हम अदालत के फ़ैसले का अध्ययन कर रहे हैं और यह देखेगे कि क़ानून के दायरे में रहकर क्या क़दम उठाए जाएं. वैसे इस मामले में मुख्य भूमिका विश्वविद्यालय की है.

( रेहान फ़जल से बातचीत पर आधारित)

66सामने...
भाजपा नेता नक़वी कहते हैं कि आरक्षण का फ़ैसला राजनीति से प्रेरित था.
66धर्म आधारित आरक्षण?
क्या शिक्षण संस्थानों में धर्म पर आधारित आरक्षण की माँग जायज़ है?
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>