|
'अमरीका रणनीति पर पुनर्विचार करे' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने अमरीका से कहा है कि वह अफ़ग़ानिस्तान में अपनी सैन्य रणनीति पर पुनर्विचार करे. उन्होंने काबुल में कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में अब 'आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई' उनका कहना था, "मुझे नहीं लगता कि अफ़ग़ानिस्तान में बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई की कोई ख़ास ज़रूरत है." उनका कहना था कि घरों की तलाशी अब बंद होनी चाहिए जब तक कि उनकी सरकार ने इसकी इजाज़त न दी हो. अफ़ग़ानिस्तान में घरों की तलाशी से अमरीका के नेतृत्व वाली फ़ौजों की लोकप्रियता काफ़ी घटी है. उनका कहना था, "गठबंधन फ़ौजों को अफ़ग़ान लोगों के घरों में अफ़ग़ानिस्तान की सरकार की अनुमति के बिना नहीं जाना चाहिए. "
वे बीबीसी को हाल में दिए अपने साक्षात्कार के बारे में सवालों के जवाब दे रहे थे जिसमें भी उन्होंने कहा था कि अमरीका को अपनी रणनीतिक बदलनी चाहिए. उनका कहना था, "वायुसेना का इस्तेमाल अब शायद ज़्यादा कारगर साबित न हो." राष्ट्रपति करज़ई ने कहा, "अफ़ग़ानिस्तान का अब संविधान है, राष्ट्रपति है, एक संसद है और वह एक ऐसा राष्ट्र है जो अपना भविष्य बनाने में पूरी तरह भाग ले रहा है. हमें नहीं लगता अफ़ग़ानिस्तान से कोई गंभीर आतंकवादी चुनौति जन्म ले सकती है." अफग़ानिस्तान में लगभग 18 हज़ार अमरीकी सैनिक मौजूद हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||