|
नेपाल धमाके में छह बस यात्री मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल के कपिलवस्तु ज़िले में हुए एक धमाके में कम से कम छह बस यात्री मारे गए हैं. धमाका उस समय हुआ जब यात्री सड़क पर रखे गए अवरोधों को हटा रहे थे. इस धमाके में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. माओवादी सड़कों पर इस तरह अवरोध खड़े करके हमला करते हैं. शुक्रवार को इसी ज़िले में पाँच सुरक्षाकर्मी भी मारे गए थे, जब उन्होंने सड़क पर रखे गए अवरोधों को हटाने की कोशिश की. इसी साल जून में एक यात्री बस पर हुए हमले में 38 लोग मारे गए थे. इस घटना के बाद माओवादियों ने स्वीकार किया था कि ये उनकी भूल थी. नौ साल से चल रही हिंसा में 12 हज़ार से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं. शनिवार को हुई धमाके की घटना कपिलवस्तु ज़िले में हुई. देश के मुख्य पूर्वी-पश्चिमी राजमार्ग पर रखे गए अवरोधों को यात्रियों ने हटाने की कोशिश की. इसी कोशिश में वहाँ रखे गए विस्फोटकों में धमाका हो गया. इस धमाके में कम से कम बस यात्री मारे गए. सड़क पर अवरोध खड़ा करना माओवादी हमले का एक तरीक़ा है. हाल ही में अपने एक नेता के पुलिस गोलीबारी में मारे जाने के बाद माओवादियों ने इस इलाक़े में बंद की घोषणा की थी और सड़कों पर अवरोध भी खड़े किए थे. शुक्रवार को ही कपिलवस्तु ज़िले में भी इसी तरह के हमले में पाँच सुरक्षाकर्मी मारे गए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||