BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 11 जून, 2005 को 10:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
माओवादियों की गोलीबारी, आठ की मौत
नेपाली सैनिक
गोलीबारी में छह सैनिक भी मारे गए
नेपाल में एक बस पर माओवादी विद्रोहियों की गोलीबारी में कम से कम आठ लोग मारे गए हैं. इनमें से छह सैनिक और दो आम नागरिक हैं.

राजधानी काठमांडू से 80 किलोमीटर पूर्व कावरे ज़िले में नारके के पास शुक्रवार को यह हादसा हुआ.

नेपाली सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि गोलीबारी में 19 सैनिक और दो अन्य नागरिक घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि माओवादी विद्रोहियों की गोलीबारी का सैनिकों ने जवाब दिया.

लेकिन यह पता नहीं चल पाया है कि माओवादियों की ओर से कोई हताहत हुआ है या नहीं. माओवादी विद्रोहियों ने दावा किया है कि गोलीबारी में बड़ी संख्या में सैनिक मारे गए हैं.

इसी सप्ताह सोमवार को एक यात्री बस बारुदी सुरंग की चपेट में आ गई थी जिसमें 38 लोग मारे गए थे. बाद में माओवादियों ने इस हादसे पर खेद जताया था.

उनका कहना था कि उन्होंने बारूदी सुरंग सैनिकों के लिए बिछाई थी लेकिन उसकी चपेट में एक यात्री बस आ गई थी.

माओवादी नेता प्रचंड ने इस हादसे को गंभीर ग़लती बताते हुए कहा था कि विद्रोहियों ने सैनिकों को निशाना बनाना चाहा था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>