BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 07 जून, 2005 को 18:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
माओवादियों ने हमले के लिए खेद जताया
बस
चितवन ज़िले में बारूदी सुरंग से हुआ यह विस्फोट
नेपाल में माओवादी विद्रोहियों ने एक बस पर हमले के लिए खेद जताया है. बारूदी सुरंग धमाके में बस के कम से कम 38 यात्री मारे गए थे.

माओवादियों का यह हमला सोमवार को चितवन ज़िले में हुआ था.

माओवादी नेता प्रचंड ने हमले को एक गंभीर ग़लती बताया और कहा कि विद्रोहियों ने सैनिकों को निशाना बनाना चाहा था.

प्रचंड ने एक बयान में कहा, "यह एक बहुत बड़ी ग़लती थी जिसके कारण हमारी जनमुक्ति सेना द्वारा शाही सेना को निशाना बना कर रखे गए विस्फोटक का शिकार आमलोग बने."

 यह एक बहुत बड़ी ग़लती थी जिसके कारण हमारी जनमुक्ति सेना द्वारा शाही सेना को निशाना बना कर रखे गए विस्फोटक का शिकार आमलोग बने
प्रचंड

उल्लेखनीय है कि देश में 1996 में माओवादी संघर्ष शुरू होने के बाद से किसी हमले में पहले इतने नागरिक नहीं मारे गए थे.

प्रचंड ने कहा कि हमले में शामिल लोगों को निलंबित कर दिया गया है.

प्रचंड का बयान हमले की चौतरफ़ा आलोचना के बाद आया है.

एक और मुठभेड़

इसबीच नेपाल की सेना के एक बयान में कहा गया है कि सोमवार को कैलाली में एक मुठभेड़ में कम से कम 14 सैनिक और छह माओवादी विद्रोही मारे गए हैं.

मुठभेड़ कई घंटे चली.

नेपाल में माओवादी हिंसा में पिछले पाँच वर्षों के दौरान लगभग 12 हज़ार लोग अपनी जान गँवा चुके हैं.

नेपाल में माओवादी हिंसा से निबटने में 'सरकार की नाकामी' का आरोप लगाते हुए राजा ज्ञानेंद्र ने निर्वाचित प्रधानमंत्री को बर्ख़ास्त करके सत्ता अपने हाथ में ले ली है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>