BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 30 अप्रैल, 2005 को 02:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इमरजेंसी हटाए जाने का स्वागत
नेपाल नरेश
नेपाल नरेश ने इमरजेंसी की घोषणा कर सत्ता अपने हाथ में ले ली थी
नेपाल में महाराज ज्ञानेंद्र के इमरजेंसी हटाने जाने की घोषणा का विपक्ष ने स्वागत किया है.

भारतीय विदेश मंत्री नटवर सिंह ने बीबीसी के साथ बातचीत में इस घोषणा का स्वागत किया है.

दूसरी ओर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि राजनीतिक प्रक्रिया की शुरुआत की दिशा में यह पहला क़दम है.

प्रवक्ता का कहना था कि भारत सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई और नागरिक स्वतंत्रता चाहता है.

उसका कहना था कि भारत का मानता है कि बहुदलीय लोकतंत्र और राजशाही दोनों साथ साथ काम करे और चुनौतियों का सामना करें.

इसके पहले भारत ने नेपाल में इमरजेंसी लगाए जाने की कड़ी आलोचना की थी.

नेपाल में शेर बहादुर देउबा सरकार को बरख़ास्त करके महाराज ज्ञानेंद्र ने सत्ता अपने हाथ में लेने के साथ ही 1 फ़रवरी 2005 को देश में इमरजेंसी लगा दी थी.

नेपाल में तीन महीने के लिए इमरजेंसी लगाने की घोषणा की गई थी और सोमवार को इमरजेंसी की मियाद ख़त्म होने वाली थी.

इस बात पर सबकी निगाहें टिकीं थी कि राजा इमरजेंसी की मियाद बढ़ाएँगे या फिर उसे समाप्त कर देंगे.

इंडोनेशिया, चीन और सिंगापुर के दौरे से लौटकर राजा ज्ञानेंद्र ने इसकी घोषणा की.

शाही आदेश में कहा गया कि यह फ़ैसला नेपाल के संविधान के अनुसार किया गया है.

दबाव

महाराज ज्ञानेंद्र ने इंडोनेशिया में एशिया-अफ्रीका शिखर सम्मेलन में दुनिया के कई प्रमुख नेताओं से मुलाक़ात की थी जिनमें भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल थे.

नेपाल में आपातकाल का विरोध
नेपाल में इमरजेंसी का भारी विरोध हो रहा था

नेपाल नरेश ने इस मंच से बोलते हुए आश्वासन दिया था कि वे देश में लोकतंत्र की बहाली करेंगे.

नेपाल नरेश ने शेर बहादुर देउबा की सरकार को यह कहते हुए बरख़ास्त कर दिया था कि वह माओवादी हिंसा से निबटने में नाकाम रही है.

इसके बाद नेपाल नरेश ने सत्ता अपने हाथ में ली ली थी. कई प्रमुख राजनीतिक नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था और मीडिया पर सेंसरशिप लागू कर दी गई थी.

नेपाल नरेश के इस क़दम की दुनिया भर में कड़ी आलोचना हुई थी और लोकतंत्र बहाली की माँग उठी थी.

इमरजेंसी के हटने के बाद नेपाल की स्थिति में कितना बदलाव आएगा यह कहना मुश्किल है क्योंकि यह अब भी स्पष्ट नहीं है कि इमरजेंसी हटने के बाद देश की जनता के किन अधिकारों की बहाली होगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>