|
माओवादी विपक्ष का साथ देने को तैयार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में माओवादी विद्रोहियों के नेता प्रचंड ने कहा है कि माओवादियों ने देश में लोकतंत्र की बहाली के लिए विपक्षी राजनीतिक दलों को समर्थन देने का फ़ैसला किया है. उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की कि देश में गणतंत्र स्थापित करने के लिए एक गठबंधन बनाया जाए. सात विपक्षी राजनीतिक दलों ने फ़िलहाल इस अपील पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन ये दल पहले कह चुके हैं कि वे माओवादियों के साथ मिलकर तब तक काम नहीं करेंगे जब तक वे हिंसा का रास्ता नहीं छोड़ते. उधर प्रचंड का कहना है कि अन्य राजनीतिक दलों का कम्युनिस्टों के साथ न चलता उनकी राजनीतिक कमज़ोरी दर्शाता है. सात राजनीतिक दलों के गठबंदन ने नरेश ज्ञानेंद्र के सत्ता अपने हाथ में लेने के ख़िलाफ़ सड़कों पर प्रदर्शन करने का आहवान किया हुआ है. वे सर्वदलीय सरकार की स्थापना चाहते हैं ताकि शांतिपूर्ण माहौल में विद्रोहियों के साथ बातचीत हो सके. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||