| विद्रोहियों और सेना की मुठभेड़, छह मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में एक हिंसक संघर्ष में कम से कम पाँच माओवादी विद्रोही और एक सैनिक मारे गए हैं. अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बरदिया ज़िले में एक सुरक्षा चौकी पर विद्रोहियों के हमले के बाद दोतरफ़ा गोलीबारी हुई. बरदिया में नेशनल पार्क के पास शुक्रवार को शुरू हुई मुठभेड़ शनिवार सुबह तक चली. मुठभेड़ में चार सैनिक घायल भी हुए हैं. सेना के एक प्रवक्ता ने कहा है कि हताहत माओवादियों की संख्या बढ़ सकती है. प्रवक्ता गोपाल थापा ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "संघर्ष में कम से कम 60 चरमपंथी मारे गए होंगे. लेकिन चरमपंथियों का दल मृतकों के शवों को अपने साथ ले जाने में सफल रहे हैं." माओवादी विद्रोहियों ने इस भिड़ंत के बारे में कोई बयान नहीं दिया है. इसबीच समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार नेपालगंज में एक बम विस्फोट में एक सात वर्षीय भारतीय लड़की की मौत हो गई है. पुलिस के अनुसार एक सुरक्षा गश्ती दल को निशाना बनाकर माओवादियों ने विस्फोट कराया था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||