|
बम धमाके में छह माओवादी मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में अधिकारियों का कहना है कि दक्षिणी पश्चिमी बरदिया ज़िले में हुए बम धमाके में छह माओवादी विद्रोही मारे गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि बरदिया ज़िले के बगनाहा गाँव में माओवादियों ने एक व्यक्ति के घर में माओवादी विद्रोही शरण लिए हुए थे. अधिकारियों के अनुसार माओवादियों के पास बम भी थे. जिसमें धमाका हो गया. धमाके में उस घर के पाँच सदस्य घायल हो गए जिसमें माओवादी विद्रोहियों ने पनाह ले रखी थी. बम इतना शक्तिशाली था कि धमाके के बाद मकान के टुकड़े-टुकड़े हो गए. धमाके में घायल हुए लोगों का इलाज पड़ोस के नेपालगंज शहर में हो रहा है. माओवादियों की ओर से इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. एक सप्ताह के अंदर नेपाल में कई घटनाएँ हुई हैं. सोमवार को बारूदी सुरंग की चपेट में एक यात्री बस के आ जाने से 38 लोगों की मौत हो गई थी और 72 लोग घायल हो गए थे. जबकि शनिवार को एक बस पर माओवादी विद्रोहियों की गोलीबारी में कम से कम आठ लोग मारे गए थे जिनमें से छह सैनिक और दो आम नागरिक थे. सोमवार को यात्री बस में हुए धमाके के लिए माओवादियों ने खेद जताया था. उनका कहना था कि उन्होंने बारूदी सुरंग सैनिकों के लिए बिछाई थी लेकिन उसकी चपेट में एक यात्री बस आ गई थी. माओवादी नेता प्रचंड ने इस हादसे को गंभीर ग़लती बताते हुए कहा था कि विद्रोहियों ने सैनिकों को निशाना बनाना चाहा था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||