|
रिसेप्शन में परवेज़ मुशर्रफ़ को न्यौता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जावेद मियाँदाद ने अपने बेटे जुनैद मियाँदाद के रिसेप्शन में राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ और प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ को निमंत्रण भेजा है. जावेद मियाँदाद के बेटे जुनैद मियाँदाद की शादी माफ़िया सरगना दाऊद इब्राहिम की बेटी के साथ हुई है. रिसेप्शन चार अगस्त यानी गुरुवार को कराची के एक पाँच सितारा होटल में आयोजित किया गया है. मियाँदाद ने यह बताने से इनकार कर दिया कि इस दावत में उनके समधी यानी दाऊद इब्राहिम शामिल होंगे या नहीं. जावेद मियाँदाद का कहना है कि उन्होंने रिसेप्शन में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के अलावा कई महत्वपूर्ण लोगों को निमंत्रण भेजा है. नाराज़गी जावेद मियाँदाद भारतीय मीडिया से काफ़ी नाराज हैं. उन्होंने बताया कि इस शादी को लेकर भारतीय मीडिया के दुष्प्रचार के कारण उनके कई भारतीय मित्र शादी में शामिल नहीं हो पाए.
जावेद मियाँदाद के मुताबिक़ रिसेप्शन पूरी तरह पारिवारिक कार्यक्रम होगा. उन्होंने बताया कि उनके मीडिया के मित्र इस समारोह में शामिल तो होंगे लेकिन एक मित्र के नाते और उन्हे तस्वीर खींचने की अनुमति नहीं होगी. मियाँदाद के बेटे और दाऊद इब्राहिम की बेटी की शादी की तस्वीरें भी अभी तक नहीं आई हैं. 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों के सिलसिले में भारतीय पुलिस को दाऊद इब्राहिम की तलाश है. दाऊद इब्राहिम पर आरोप है कि उन्होंने ही इन धमाकों की साज़िश रची थी. मुंबई में हुए इन धमाकों में 300 से भी ज़्यादा लोग मारे गए थे. वर्ष 2003 में अमरीका ने दाऊद इब्राहिम का नाम 'आतंकवादियों की सूची' में डाल दिया था. अमरीका का कहना है कि दाऊद इब्राहिम कराची में ही रह रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान इससे इनकार करता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||