BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 09 जून, 2005 को 16:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'आडवाणी को जिन्ना ले डूबे'

लालकृष्ण आडवाणी
आडवाणी ने जिन्ना के बारे में विवादास्पद बयान पाकिस्तान यात्रा के दौरान दिया
लालकृष्ण आडवाणी ने जिन्ना के बारे में ऐसी टिप्पणी क्यों की, यह सचमुच एक बड़ा सवाल है.

आडवाणी को जिन्ना ले डूबेंगे, इसकी तो किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.

पर ऐसा नहीं है कि यह किसी ग़लतफ़हमी के चलते हुआ है और आडवाणी ऐसा सब कुछ किसी ग़लतफ़हमी में नहीं करके आए हैं.

वो तय करके गए थे कि वहाँ उनको अपनी और अपनी पार्टी की छवि बदलनी है.

वहाँ जाकर वो आरएसएस को एक ऐसी चर्चा में ले जाना चाहते थे, जहाँ संघ अपनी हिंदू राष्ट्रवाद की शक्ति और प्रदर्शन से बाहर निकलकर सोचे.

संघ ने कहा कि हमको इस बारे में कोई बहस नहीं करनी है. आडवाणी जी अपने प्रस्ताव को बदलें, अपनी बात को बदलें या फिर इस्तीफ़ा दें.

उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया और अभी तक संघ की ओर से ऐसे कोई संकेत नहीं हैं कि वो किसी भी प्रकार का समझौता चाहते हैं.

ख़ामियाजा

आडवाणी को अपने बयान का ख़ामियाजा भारत आकर भुगतना पड़ा. जिन्ना भी पाकिस्तान को एक धर्मनिरपेक्ष देश के रूप में सामने लाना चाहते थे और उन्हें भी इसका ख़ामियाजा भुगतना पड़ा था.

इसका कारण यह था कि पाकिस्तान कोई धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक देश नहीं रह गया था बल्कि एक इस्लामिक कट्टरपंथी देश बन गया था.

जिन्ना ने इसकी कीमत पाकिस्तान में चुकाई थी और आडवाणी को भारत में चुकानी पड़ी.

अटल बिहारी वाजपेयी तो द्विअर्थी वाक्य बोलने के उस्ताद हैं. ये बात अगर वो कहते तो इस ढंग से कहते कि अपनी कही हुई बात से बाहर निकल आते.

दूसरी महत्वपूर्ण बात यह भी है कि लालकृष्ण आडवाणी ही संघ में हमेशा एक विचारधारा वाले व्यक्ति के रूप में माने गए हैं, न कि अटल बिहारी वाजपेयी.

इसलिए उनके ऐसा कहने पर हंगामा होना स्वाभाविक था.

अब जो स्थितियाँ पैदा हुई हैं, उसमें अगर आडवाणी हटते हैं और कोई संघनिष्ठ व्यक्ति भाजपा की कमान संभालता है तो वही हश्र होगा जो कि 1984 में हुआ था. यानी अगले चुनावों में 10-25 सीटों तक ही जीत पाएंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>