|
पार्सल बम धमाके में तीन लोगों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय कश्मीर में पुलिस का कहना है कि बिजबहेरा शहर में पार्सल बम के धमाके में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. पुलिस के अनुसार राजधानी श्रीनगर से 45 किलोमीटर दूर इस शहर के मोहम्मद सईद ककरू को गुरुवार की दोपहर एक पार्सल मिला. देर रात जब उन्होंने पार्सल खोला तो उसमें धमाका हो गया. धमाके में काकरू, उनके बेटे और उनकी बेटी की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी घायल हो गई. पुलिस प्रवक्ता ने बताया, "सईद और उनके दो बच्चों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि सईद की पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं." समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार मारे गए बच्चों में रफ़ीक अहमद की उम्र 20 साल थी और दिलशादा बानो 22 वर्ष की थीं. काकरू ड्राइवर थे और अपने पड़ोसी के घर में रह रहे थे क्योंकि उनके अपने मकान में काम चल रहा था. पुलिस के अनुसार अभी यह नहीं पता चल पाया है कि इस परिवार को क्यों निशाना बनाया गया. गुरुवार को ही राजधानी श्रीनगर में एक स्कूल के बाहर हुए ग्रेनेड के धमाके में दो महिलाओं की मौत हो गई थी और क़रीब 50 घायल हो गए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||