|
श्रीनगर विस्फोट में 40 लोग घायल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में एक स्कूल के बाहर हुए विस्फोट में कम से कम 40 लोग घायल हो गए हैं. इसमें अधिकाँश बच्चे हैं. एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जाती है. सभी घायलों को श्रीनगर मेडिकल इंस्टीट्यूट में इलाज के लिए ले जाया गया है. बिस्को हाई स्कूल के मुख्य गेट से जब बच्चे बाहर निकल रहे थे, उस समय विस्फोट हुआ. एक बच्चे आदिल ने बीबीसी को बताया, '' बच्चे जब स्कूल से बाहर निकल रहे थे तो सुरक्षाबल का एक वाहन बाहर आकर खड़ा हो गया तभी वहाँ विस्फोट हुआ.'' उसका कहना था कि ग्रेनेड सुरक्षा वाहन के बजाए पास से गुज़र रहे एक ऑटोरिक्शा पर फटा. अभी तक किसी ग्रुप ने इसकी ज़िम्मेदारी नहीं ली है. इसके पहले बुधवार को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति मारा गया था और 34 से अधिक लोग घायल हो गए थे. एक चरमपंथी गुट अल नासरीन ने उस हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार की थी और ऐसे और हमले करने की धमकी दी थी. पिछले महीने श्रीनगर और मुज़फ़्फ़राबाद के बीच शुरू हुई बस सेवा के बाद यह पहला विस्फोट था. हालाँकि श्रीनगर और मुज़फ्फराबाद के बीच बस सफलतापूर्वक चल रही है. सात अप्रैल को पहली बस चली थी जिसने दोनों कश्मीरों को क़रीब 60 साल के बाद जोड़ा था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||