|
लोकतंत्र बहाली की अमरीकी अपील | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल की यात्रा पर गईं अमरीकी विदेश उप मंत्री क्रिस्टीना रोका ने नेपाल नरेश और देश के राजनीतिक दलों के नेताओं से अपील की है कि वे देश में लोकतंत्र बहाली और माओवादी हिंसा की समाप्ति की दिशा में काम करें. अमरीकी विदेश उप मंत्री क्रिस्टीना रोका ने कहा है कि नेपाल को आर्थिक सहायता तो जारी रहेगी लेकिन सैनिक सहायता के बारे में पुनर्विचार किया जा रहा है. नेपाल की तीन दिन की यात्रा के अंत में अमरीकी विदेश उप मंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया है. क्रिस्टीना रोका राजा के लोकतांत्रिक सरकार को बरख़ास्त करके सत्ता अपने हाथ में लेने के बाद नेपाल की यात्रा करने वाली पहली उच्चस्तरीय अमरीकी अधिकारी हैं. अमरीकी विदेश उप मंत्री ने कहा कि उन्होंने नेपाल नरेश और नेपाल के राजनीतिक दलों के बीच समन्वय की बात पर ज़ोर दिया है ताकि देश से माओवादी विद्रोह को समाप्त किया जा सके और एक कारगर लोकतंत्र की स्थापना हो सके. उन्होंने उम्मीद जताई कि नेपाल में "वैध शक्तियाँ" एकजुट होकर काम करेंगी ताकि संकट का हल निकल सके. रोका ने नेपाल में लगाए गए आपातकाल को हटाने के नेपाल नरेश के फ़ैसले को "एक सही शुरूआती क़दम" बताया लेकिन उन्होंने कहा कि नेपाल में लोकतांत्रिक अधिकारों की बहाली और राजनीतिक बंदियों की रिहाई के मामले में अभी बहुत कुछ किया जाना बाक़ी है. क्रिस्टीना रोका ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि माओवादी हिंसा का समाधान सैनिक कार्रवाई से नहीं हो सकता बल्कि इसके लिए बातचीत का रास्ता ही अपनाया जाना चाहिए. नेपाल में अब से ठीक 100 दिन पहले राजा ज्ञानेंद्र ने शेर बहादुर देऊबा की लोकतांत्रिक सरकार को बर्ख़ास्त करके सत्ता अपने हाथ में ले ली थी. बीबीसी संवाददाता जिल मेकगिवरिंग का कहना है कि नेपाल में माओवादी हिंसा बदस्तूर जारी है. सोमवार को काठमांडू पहुँची क्रिस्टीना रोका नेपाल के बाद अब बांग्लादेश के लिए रवाना हो गई हैं, इससे पहले उन्होंने भारतीय अधिकारियों से मुलाक़ात की थी. भारत ने नेपाल को सैनिक सहायता बहाल करने की घोषणा की है, भारत का कहना है कि नेपाल में आपातकाल की समाप्ति और राजनीतिक बंदियों की रिहाई के बाद यह फ़ैसला किया गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||