|
नेपाल को भारत से सैनिक सहायता बहाल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने नेपाल को सैनिक सहायता बहाल करने का फ़ैसला किया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिल्ली में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि भारत सरकार ने ये तय किया है कि नेपाल कुछ सैनिक सामानों की आपूर्ति की जाएगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नवतेज सरना ने कहा कि भारत ने नेपाल में आपातकाल के हटाए जाने और वहाँ कई राजनेताओं की रिहाई के बाद ये फ़ैसला किया है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ये उम्मीद करती है कि नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र देश में बहुदलीय लोकतंत्र और संवैधानिक राजतंत्र को बहाल करने के लिए शीघ्र क़दम उठाएँगे. सरना ने कहा कि ये दोनों व्यवस्थाएँ नेपाल में राजनीतिक स्थिरता के दो आधारस्तंभ हैं. उल्लेखनीय है कि भारत ने इस वर्ष नेपाल में नरेश के सत्ता हाथ में लेने के बाद नेपाल को सैनिक सहायता देनी बंद कर दी थी. लेकिन पिछले महीने इंडोनेशिया में एफ़्रो एशियन शिखर सम्मेलन के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री और नेपाल नरेश की मुलाक़ात के बाद सैनिक सहायता पर लगी रोक हटाने के संकेत मिलने लगे थे. भारत नेपाल को हथियारों की आपूर्ति करनेवाला एक प्रमुख राष्ट्र रहा है. भारत नेपाल को राइफ़ल, हेलिकॉप्टर, बारूदी सुरंगों से बचनेवाले वाहन और दूसरे उपकरण देता रहा है और इसमें से अधिकतर अंश सहायता के तौर पर दिया जाता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||