BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'ग्वांतानामो बे में कुरान का अपमान'
ग्वांतानामो बे
ग्वांतानामो बे में अभी 520 लोग बंदी हैं जिनमें अधिकतर पर अल क़ायदा और तालेबान से संबंध का आरोप है
अमरीकी पत्रिका न्यूज़वीक ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा है कि अमरीकी सैनिक अड्डे ग्वांतानामो बे में मुस्लिम धर्मग्रंथ कुरान को अपवित्र किया गया है.

पत्रिका के अनुसार ग्वांतानामो बे में बंदियों से जानकारियाँ हासिल करने के लिए ऐसे तरीक़ों का इस्तेमाल किया गया है.

न्यूज़वीक ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि एक मौक़े पर कुरान की एक प्रति को फाड़कर टॉयलेट में डाल दिया गया.

पाकिस्तान सरकार ने इन जानकारियों पर गंभीर चिंता प्रकट की है.

 पाकिस्तान सरकार इस घटना की निंदा करती है और ये माँग करती है कि जाँच कर इस कृत्य के ज़िम्मेदार लोगों को कटघरे में खड़ा किया जाए
जलील अब्बास जिलानी, पाकिस्तानी प्रवक्ता

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जलील अब्बास जिलानी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि इस कथित घटना से पूरी दुनिया के सभी मतों के लोगों को आघात लगा है.

उन्होंने कहा,"पाकिस्तान सरकार इस घटना की निंदा करती है और ये माँग करती है कि जाँच कर इस कृत्य के ज़िम्मेदार लोगों को कटघरे में खड़ा किया जाए".

पाकिस्तानी प्रवक्ता ने ये भी कहा कि उनकी सरकार ग्वांतानामो बे में बंदियों के साथ अत्यंत आपत्तिजनक और खेदजनक व्यवहार होने को लेकर भी चिंतित है.

अमरीका ने ग्वांतानामो बे में अपने सैनिक अड्डे में 520 लोगों को बंदी बनाकर रखा हुआ है.

इनमें से अधिकतर लोगों को 11 सितंबर 2001 के हमले के बाद अल क़ायदा और तालेबान से संबंधित होने के संदेह में पकड़ा गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>