|
टंडन नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीबी टंडन को भारत का नया मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है. वह वर्तमान मुख्य निर्वाचन आयुक्त टीएस कृष्णमूर्ति के सेवानिवृत होने के बाद 16 मई को पदभार ग्रहण करेंगे. टंडन अभी तक चुनाव आयुक्त के रुप में काम कर रहे थे. उन्हें 13 जून 2001 को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था. मुख्य निर्वाचन आयुक्त के कार्यकाल के बारे में प्रावधान है कि वह अधिकतम 65 वर्ष की उम्र तक कार्यकर सकता है. इसके अनुसार बीबी टंडन का कार्यकाल भी लगभग एक वर्ष का होगा. टंडन ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र और विधि विषयों में डिग्रियाँ हासिल की हैं और वह 1965 में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के लिए चुने गए थे. इसके बाद उन्होंने भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में काम किया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||