|
चुनाव आयोग ने लालू से जवाब माँगा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष और रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव से चुनाव प्रचार के सिलसिले में उनके ख़िलाफ़ लगे आरोपों का जवाब माँगा है. लालू यादव के ख़िलाफ़ आरोप लगाया गया है कि उन्होंने तीन साल पहले गुजरात में हुए सांप्रदायिक दंगों की तस्वीरों वाली सीडी लोगों में बाँटी थीं. चुनाव आयोग ने उन्हें 14 फ़रवरी तक जवाब देने को कहा है. विपक्ष ने लालू यादव पर ऐसा करने का आरोप लगाया था. विपक्ष ने ये भी आरोप लगाया कि बिहार में चुनाव के दौरान ये सीडी ख़ास तौर पर मुस्लिम बहुल इलाक़ो में बाँटे गए. विपक्ष का कहना है कि ऐसा करके सांप्रदायिक नफ़रत फैलाने की कोशिश की गई है और राष्ट्रीय जनता दल को दी गई मान्यता को रद्द किया जाना चाहिए. इससे पहले लालू यादव ने पत्रकारों को बताया था कि उन्होंने चुनाव आयोग से इजाज़त लेकर ऐसा किया था. लेकिन बाद में उन्होंने ऐसा कहने से बिलकुल इनकार कर दिया. चुनाव आयोग ने गोधरा रेल कांड पर बनर्जी जाँच समिति की रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद यह निर्देश जारी किया था कि चुनाव प्रचार में इस मुद्दे का उल्लेख न किया जाए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||