BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 17 मार्च, 2005 को 05:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कंधार में ज़ोरदार धमाका, पाँच मरे
कॉन्डोलिज़ा राइस
राइस गुरूवार को ही पाकिस्तान लौट जाएँगी
अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान का गढ़ माने जाने वाले कंधार में एक बम धमाके में कम से कम पाँच लोगों की मौत हो गई है और तीस से अधिक लोग घायल हो गए हैं.

कंधार शहर के बीचोबीच स्थित एक व्यस्त इलाक़े में यह धमाका हुआ है, यह विस्फोट ऐसे समय हुआ है जबकि अमरीकी विदेश मंत्री कॉन्डोलिज़ा राइस अफ़ग़ानिस्तान के दौरे पर हैं.

अमरीकी सैनिकों ने दोनों तरफ़ दुकानों वाली इस सड़क को चारों तरफ़ से बंद कर दिया है.

भारत और पाकिस्तान के बाद अफ़ग़ानिस्तान पहुँची कॉन्डोलिज़ा राइस कंधार से दूर काबुल में हैं लेकिन देश में उनकी मौजूदगी के समय हुए बम धमाके को उनकी यात्रा से जोड़कर देखा जा रहा है.

कॉन्डोलिज़ा राइस काबुल में राष्ट्रपति हामिद करज़ई से अफ़ग़ानिस्तान के पुनर्निर्माण, अफ़ीम की खेती और आतंकवाद के मसले पर बातचीत करने वाली हैं.

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति ने पहले ही कहा है कि वे अफ़ीम के ख़िलाफ़ ज़ोरदार अभियान छेड़ना चाहते हैं क्योंकि यह देश के लिए 'शर्मनाक' कारोबार है.

अमरीकी सेना के एक मालवाहक विमान में बैठकर इस्लामाबाद से काबुल पहुँचीं राइस आज ही पाकिस्तान लौट जाएँगी जहाँ वे पाकिस्तानी अधिकारियों से बातचीत करेंगी.

काबुल पहुँचने पर उन्हें कड़ी सुरक्षा के घेरे में एयरपोर्ट से शहर तक ले जाया गया, उन्होंने काबुल में देश की कुछ महिला नेताओं से भी मुलाक़ात की है.

राइस ने कहा, "यह अफ़ग़ानिस्तान की मेरी पहली यात्रा है और यहाँ आकर बहुत उत्साहित हूँ, ख़ास तौर पर यह देखकर कि यहाँ कितना काम हो रहा है."

उन्होंने कहा, "मैं अपनी इस यात्रा के दौरान अफ़ग़ानिस्तान के पुनर्निर्माण के बारे में बात करूँगी क्योंकि अफ़ग़ानिस्तान को अपने पैरों पर खड़ा होना है, अफ़ीम की बढ़ती खेती की चिंता है और आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई पर भी चर्चा होगी."

पाकिस्तान के लिए रवाना होने से पहले राइस ने भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और विदेश मंत्री नटवर सिंह से मुलाक़ात की. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही शांति प्रक्रिया पर भी संतोष ज़ाहिर किया.

गुरूवार को इस्लामाबाद लौटने के बाद वे पाकिस्तानी विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी से बातचीत करेंगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>