|
कोंडोलीज़ा ने बातचीत पर ज़ोर दिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की मनोनीत विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने कहा है कि वह सहयोगी देशों के साथ अमरीका के रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगी. राइस मंगलवार को विदेश मंत्री के रूप में अपनी नियुक्ति की पुष्टि के लिए सीनेट की विदेश समिति के समक्ष उपस्थित हुईं. सुनवाई दो दिनों तक चलने की संभावना है. राइस ने सीनेट की समिति के सदस्यों से कहा, "शेष विश्व के साथ हमारे संबंध में दोतरफ़ा बातचीत होनी चाहिए, एकतरफ़ा बयानबाज़ी नहीं." उन्होंने कहा कि मौजूदा समय कूटनीति का समय है, और वह कूटनीति का इस्तेमाल दुनिया में शक्ति संतुलन के लिए करेंगी. राइस ने कहा, "हमें अमरीकी कूटनीति का इस्तेमाल आज़ादी की पक्षधर दुनिया में शक्ति संतुलन के लिए करना चाहिए. और ये समय कूटनीति का है." बुश की विश्वासपात्र उन्होंने 11 सितंबर के हमलों के बाद बुश प्रशासन द्वारा उठाए गए क़दमों की सराहना की. कोंडोलीज़ा राइस राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की क़रीबी मानी जाती हैं, और माना जाता है कि विदेश मंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति में किसी तरह का अड़ंगा लगने की कोई आशंका नहीं है. वाशिंगटन से बीबीसी संवाददाता जस्टिन वेब के अनुसार राजनीतिक विश्लेषक अभी यह अनुमान लगा पाने की स्थिति में नहीं हैं कि राइस की विदेश नीति असल में किस तरह की होगी. अभी राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में उनका काम दूसरों की सलाहों पर काम करना है, न कि अपनी दोटूक राय ज़ाहिर करना. सीनेट की विदेशी मामलों की समिति के सदस्य राइस से सीधे और स्पष्ट सवाल कर महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनकी अपनी राय को जानने की कोशिश कर रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||