|
बिहार-झारखंड में दूसरे दौर का मतदान जारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार और झारखंड में विधानसभा चुनावों के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण में बिहार की 82 और झारखंड की 29 सीटों पर मतदान हो रहा है. इन दोनों ही राज्यों में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में पूरे होने हैं. पहले चरण का मतदान तीन फ़रवरी को हुए थे जबकि तीसरे चरण का मतदान 23 फ़रवरी को होना है. बिहार में दूसरे चरण में 86 सीटों पर मतदान होना था लेकिन चुनाव आयोग ने चार सीटों पर मतदान की तिथियाँ बदल दी हैं. पहले चरण में तीन फ़रवरी को हुए मतदान में बिहार की 64 और झारखंड की 24 सीटों पर मतदान हुए थे. इस दिन हरियाणा की सभी 90 सीटों के लिए भी मत डाले गए थे. मतगणना 27 फ़रवरी को होगी और सारे नतीजे उसी दिन से आने लगेंगे क्योंकि मतदान पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से हो रहा है. बिहार चार विधानसभा सीटों पर सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त न होने और फ़र्जी पहचान पत्र मिलने की शिकायतों के बाद चुनाव की तारीख़े बदल दी गई हैं. जिन चार सीटों पर मतदान की तिथि बदली हैं उनमें से तीन दरभंगा की बहेरा, घनश्यामपुर और जाले हैं जबकि चौथी सीट लखीसराय की सुर्दगढ़ा है.
दरभंगा की तीनों सीटों पर 18 फ़रवरी को मतदान होगा जबकि सुर्दगढ़ा में 26 फ़रवरी को मतदान होगा. पटना से बीबीसी संवाददाता मणिकांत ठाकुर के अनुसार दरभंगा ज़िले में ही एक लाख से अधिक फ़र्जी पहचान पत्र मिलने की ख़बरें हैं. सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. नेपाल से लगी सीमा को सील कर दिया गया है. राज्य के मुख्य सचिव एएस सुब्रमण्यम ने बीबीसी को बताया कि इस चरण के लिए 26 हज़ार अर्धसैनिक बल के जवान, 30 हज़ार बिहार पुलिस के जवान और 40 हज़ार होमगार्ड्स की नियुक्ति की गई है. दो हेलिकॉप्टर भी स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं. वैसे दूसरे चरण में मिथिलांचल, पूर्वांचल तथा बेगुसराय, मुंगेर और लखीसराय के इलाक़े में चुनाव हो रहे हैं. बिहार में दूसरे चरण का चुनाव सत्ताधारी राष्ट्रीय जनता दल के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इस दिन उत्तरी बिहार और उत्तर-पूर्वी बिहार में मतदान होंगे जिसे पार्टी का गढ़ समझा जाता है. दूसरे चरण के प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, भाजपा अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने अपनी-अपनी पार्टी के लिए कई चुनाव सभाएँ कीं. इस चरण में एक हज़ार प्रत्याशी हैं जिनको कोई डेढ़ करोड़ मतदाता अपना वोट देंगे. झारखंड झारखंड की 81 सीटों में से 29 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. यहाँ भी सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और पूरे इलाक़े पर नज़र रखने के लिए चार हेलिकॉप्टरों लगे हुए हैं. हिंसा की आशंका को देखते हुए अस्पतालों में विशेष प्रबंध किए गए हैं और अस्पताल में भी एक हेलिपैड बनाया गया है. इस चरण के मतदान को सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस गठबंधन के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मतदान के इस चरण में झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, राष्ट्रीय जनता दल के बिहार अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी और बिहार के कुछ प्रमुख मंत्रियों अशोक सिंह, शकुनी चौधरी और पीतांबर पासवान जैसे उम्मीदवारों के भविष्य का फ़ैसला होगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||