|
बिहार, झारखंड में पुनर्मतदान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चुनाव आयोग ने बिहार और झारखंड में कई मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराए जाने के आदेश दिए हैं. बिहार के गया, जहानाबाद, भोजपुर और नवादा ज़िलों के 660 मतदान केंद्रों पर आज दोबारा मतदान होगा. झारखंड में भी 21 मतदान केंद्रों पर सोमवार को दोबारा मतदान कराया जाएगा, इनमें से नौ मतदान केंद्र गिरीडीह ज़िले के होंगे. चुनाव आयोग ने बताया है कि हरियाणा में तीन विधानसभा क्षेत्रों के छह मतदान केंद्रों पर 23 फ़रवरी को दोबारा वोटिंग कराई जाएगी. वारदातें तीन फ़रवरी को हुए मतदान में हिंसा की घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की जानें गई थीं. सबसे अधिक आठ जानें झारखंड में गईं जहाँ राज्य गठन के बाद पहली बार विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं, झारखंड की 24 सीटों के लिए तीन फ़रवरी को मतदान हुआ था. हरियाणा में सभी 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान का काम पूरा हो गया. बिहार और झारखंड में 15 और 23 फ़रवरी को दूसरे और तीसरे चरण का मतदान होगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||