|
बिहार-झारखंड में दूसरे दौर का मतदान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार और झारखंड में मंगलवार को दूसरे चरण के चुनाव के लिए मत डाले जाएँगे. बिहार की 82 और झारखंड की 29 सीटों पर मतदान होंगे. बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं और झारखंड में 81. पहले चरण में तीन फ़रवरी को हुए मतदान में बिहार की 64 और झारखंड की 24 सीटों पर मतदान हुए थे. इस दिन हरियाणा की सभी 90 सीटों के लिए भी मत डाले गए थे. बिहार और झारखंड की बची सीटों पर 23 फ़रवरी को तीसरे और अंतिम चरण में मत डाले जाएँगे. मतगणना 27 फ़रवरी को होगी और सारे नतीजे उसी दिन से आने लगेंगे क्योंकि मतदान पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से हो रहा है. बिहार में दूसरे चरण का चुनाव सत्ताधारी राष्ट्रीय जनता दल के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इस दिन उत्तरी बिहार और उत्तर-पूर्वी बिहार में मतदान होंगे जिसे पार्टी का गढ़ समझा जाता है. दूसरे चरण के प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, भाजपा अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने अपनी-अपनी पार्टी के लिए कई चुनाव सभाएँ कीं. मतदान के इस चरण में झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, राष्ट्रीय जनता दल के बिहार अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी और बिहार के कुछ प्रमुख मंत्रियों अशोक सिंह, शकुनी चौधरी और पीतांबर पासवान जैसे उम्मीदवारों के भविष्य का फ़ैसला होगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||