| 'जिसे जनसमर्थन हो वही बाहुबली है' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार में विधानसभा चुनावों में इस बार लगभग सभी प्रमुख दलों ने आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों को खुल कर मैदान में उतारा है. ऐसे ही उम्मीदवारों में से एक हैं रामा किशोर सिंह. निवर्तमान विधायक सिंह इस बार महनार सीट पर लोकजनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार हैं. रामा सिंह इस समय जेल में हैं और उन्हें जनता की लड़ाई में हथियारों के इस्तेमाल से परहेज़ नहीं है. हाजीपुर सेंट्रल जेल में रामा सिंह मुलाक़ात काफ़ी दिलचस्प रही. रामा सिंह को बाहुबली कहे जाने पर कोई आपत्ति नहीं है. रामा सिंह का मानना है कि "जिनको जनता का समर्थन प्राप्त होता है वही बाहुबली होते हैं." उन्होंने कहा, “जनता का समर्थन सबको प्राप्त नहीं होता, वरना माधो सिंह- मोहर सिंह जैसे अनेक लोग आज नेता होते.” ख़ुद को आपराधिक छवि वाले अन्य उम्मीदवारों से अलग बताते हुए उन्होंने कहा, “मेरे ऊपर दर्जनों मामले चलाए गए हैं, लेकिन सारे मामले मेरे राजनीति में क़दम रखने के बाद दायर किए गए जबकि जिन अन्य लोगों की बात की जाती है वे अपराध की दुनिया से राजनीति में आए हैं.” उन्होंने कहा, “पंद्रह-सोलह मामलों में तो अदालत ने मुझे बरी कर दिया है. और छह-सात मामले हैं. मुझे न्यायपालिका से इन मामलों में भी न्याय मिलने की उम्मीद है.” जनता की लड़ाई में हथियारों के इस्तेमाल की बात पर रामा सिंह ने महाभारत और आज़ादी की लड़ाई का ज़िक्र करते हुए कहा, “लालू यादव-राबड़ी देवी के शासन में बिहार राज्य कलंकित हुआ है. और वैसे लोगों से इस राज्य को आज़ाद कराने के लिए किसी भी तरह का संघर्ष वाजिब है.” उन्होंने कहा कि जेल में रहने का उनकी चुनावी जीत की संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा. रामा सिंह ने कहा कि जेल में आकर उनसे मिलने वाले प्रमुख कार्यकर्ता उनकी बातों को आगे उनके समर्थकों और मतदाताओं तक पहुँचाते हैं, और क्षेत्र से फ़ीडबैक भी लाकर देते हैं. और "सब कुछ आराम से हो जाता है." अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त रामा सिंह कहते हैं कि वे रामविलास पासवान के अनुयायी और पार्टी के सिपाही मात्र हैं. लेकिन यदि चुनाव बाद की परिस्थितियों में रामविलास पासवान मुख्यमंत्री बने तो रामासिंह मंत्री पद लेने की संभावना से इनकार नहीं करते. उन्होंने कहा, “मंत्री पद लेकर ही लोगों की सेवा कोई अनिवार्य नहीं है. लेकिन ये सपना कोई ऐसा भी सपना नहीं है जो पूरा नहीं हो सके.” |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||