|
बिहार-झारखंड में भाजपा-जद(यू) साथ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रामविलास पासवान को साथ लाने में विफल रहे जनता दल यूनाइटेड ने आख़िर भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर बिहार और झारखंड में चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है. हालांकि दोनों दलों के नेताओं ने स्पष्ट रुप से कहा है कि वे रामविलास पासवान के ख़िलाफ़ कोई प्रचार नहीं करेंगे. दोनों राज्यों की सभी सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए दोनों दलों ने सीटों के बँटवारे की घोषणा कर दी है. उल्लेखनीय है कि रामविलास पासवान चाहते थे कि जनता दल यूनाइटेड भाजपा से अलग हो जाए जबकि दूसरी ओर जनता दल यूनाइटेड का कहना था कि पासवान यूपीए में राजद के समझौते से अलग हो जाए. दोनों दलों के बीच बातचीत की मीडिया में बहुत चर्चा भी होती रही है. समझौते के अनुसार 243 सीटों वाले बिहार की 138 सीटों पर जनता दल यूनाइटेड चुनाव लड़ेगा जबकि 105 सीटों पर भाजपा लड़ेगी. 81 सीटों वाले झारखंड में भाजपा 63 और जनता दल यूनाइटेड 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. मुख्यमंत्री के सवाल पर दोनों दलों के नेताओं ने कहा कि इसका कोई मामला ही नहीं है और जिस तरह से सीटों का बँटवारा तय हुआ है उसी आसानी से मुख्यमंत्री भी तय कर लिया जाएगा. लालू के ख़िलाफ़ बिहार चुनावों के लिए भाजपा के प्रभारी महासचिव अरुण जेटली और जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार ने इस समझौते की घोषणा करते हुए कहा कि बिहार में उनका लक्ष्य लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल सरकार को हटाना है. "15 साल बुरा हाल - सरकार बदलें, बिहार बदलेगा" के नारे के साथ चुनाव में उतर रहे दोनों दलों ने कहा है कि जो कोई भी लालू प्रसाद यादव के ख़िलाफ़ है वे उन सबको अपने साथ लेने को तैयार हैं. नीतीश कुमार ने कहा, "जो बिहार की हुकुमत को बदलना चाहते हैं उन्हें आपस में तालमेल करना चाहिए." पासवान का इंतज़ार रामविलास पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी के साथ तालमेल की कोशिशों में लगे नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने अपनी ओर से प्रस्ताव दे दिया है और अब फ़ैसला रामविलास पासवान को ही करना है. इस सवाल पर कि जब सारी सीटों पर लड़ने की घोषणा वे कर चुके हैं पासवान की पार्टी को किस तरह सीटें दी जाएँगी, नीतीश कुमार ने कहा, "उनके लिए दरवाज़ा खुला रहेगा, अगर उनकी इच्छा होती है तो रास्ता भी निकलेगा." यह पूछने पर कि क्या वे पासवान के ख़िलाफ़ प्रचार करेंगे तो उन्होंने कहा, "हम एक के ही ख़िलाफ़ प्रचार करते हैं और वो हैं लालू प्रसाद यादव और उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||