BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 26 मई, 2004 को 12:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लालू की पार्टी को दो और सीटें
मोहम्मद शहाबुद्दीन
चौथी बार लोकसभा पहुँचे हैं मोहम्मद शहाबुद्दीन
बिहार की सिवान और बेतिया लोकसभा सीटें एक बार फिर लालू प्रसाद यादव के राष्ट्रीय जनता दल ने जीत ली है.

इस तरह 14वीं लोकसभा में राजद सांसदों की संख्या 21 से बढ़ कर 23 हो गई है.

अब बिहार के 40 में से 21 सांसद राजद के हैं जबकि झारखंड के 14 में से 2 उसके खाते में हैं.

सिवान में राजद के बाहुबली उम्मीदवार शहाबुद्दीन जनता दल यूनाइटेड के ओम प्रकाश यादव को एक लाख तीन हज़ार वोटों से हरा कर चौथी बार लोकसभा पहुँचे हैं.

वह हत्या सहित अनेक अपराधों में जेल में बंद हैं और उन्होंने जेल से ही चुनाव लड़ा था लेकिन आपराधिक छवि का बावजूद वो लगातार चौथी बार सांसद बने हैं.

बेतिया

उधर बेतिया में राजद के ही रघुनाथ झा ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीवार मदन प्रसाद जायसवाल को 24,600 मतों से हराया.

यहाँ से पहली बार चुनाव मैदान में उतरे फ़िल्मकार और निर्दलीय उम्मीदवार प्रकाश झा तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें 26,000 वोट मिले.

सिवान और बेतिया लोकसभा क्षेत्रों में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था लेकिन गड़बड़ी की शिकायतों के बाद चुनाव आयोग ने बेतिया के 429 और सिवान के 193 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान के आदेश दिए जो 24 मई को कराया गया.

बिहार के ही छपरा लोकसभा सीट का चुनाव रद्द कर दिया गया था, जहाँ 31 मई को दोबारा मतदान कराया जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>