BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 15 नवंबर, 2004 को 04:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हिंदुत्व पर सफ़ाई मांगेंगे भाजपा के साथी
लालकृष्ण आडवाणी
आडवाणी के अध्यक्ष बनने के बाद से सहयोगी दलों को शक हो रहा है
भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए की सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है.

संभावना है कि इस बैठक में एनडीए के एजेंडा पर एक बार फिर चर्चा होगी और हिंदुत्व इस चर्चा के केंद्र में रहेगा.

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावों में भाजपा गठबंधन की हार और फिर लालकृष्ण आडवाणी के अध्यक्ष बनने के बाद से यह चर्चा ख़ूब हो रही है कि भाजपा हिंदुत्व की ओर लौटने की तैयारी कर रही है.

पिछले दिनों हुई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी कहा गया कि भाजपा को हिंदुत्व की ओर लौटना चाहिए.

एनडीए के मुख्य घटक दलों में से एक जनता दल यूनाइटेड भाजपा के रुख से ख़ासी परेशान है.

जनता दल यूनाइटेड के नेता दिग्विजय सिंह ने बीबीसी से हुई बातचीत में कहा, "यदि भाजपा हिंदुत्व की ओर लौटने की बात करती है तो सोमवार के बाद से एनडीए नहीं चल पाएगा."

पत्रकारों का कहना है कि जनता दल यूनाइटेड की नज़र बिहार के विधानसभा के चुनाव पर है. बिहार चुनाव में लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता पार्टी का सामना करने के लिए उस भाजपा के सहारे की ज़रुरत होगी.

उल्लेखनीय है कि जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष जॉर्ज फ़र्नांडिस एनडीए के संयोजक भी हैं.

वैसे इस बीच जनता दल यूनाइटेड ने यूपीए में शामिल रामविलास पासवान से नज़दीकी बढ़ाना शुरु किया है.

उधर भाजपा के प्रवक्ता वीके मल्होत्रा का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि इस मुद्दे पर उन्हें कोई सफ़ाई देने की ज़रुरत है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>