|
हिंदुत्व पर सफ़ाई मांगेंगे भाजपा के साथी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए की सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. संभावना है कि इस बैठक में एनडीए के एजेंडा पर एक बार फिर चर्चा होगी और हिंदुत्व इस चर्चा के केंद्र में रहेगा. महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावों में भाजपा गठबंधन की हार और फिर लालकृष्ण आडवाणी के अध्यक्ष बनने के बाद से यह चर्चा ख़ूब हो रही है कि भाजपा हिंदुत्व की ओर लौटने की तैयारी कर रही है. पिछले दिनों हुई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी कहा गया कि भाजपा को हिंदुत्व की ओर लौटना चाहिए. एनडीए के मुख्य घटक दलों में से एक जनता दल यूनाइटेड भाजपा के रुख से ख़ासी परेशान है. जनता दल यूनाइटेड के नेता दिग्विजय सिंह ने बीबीसी से हुई बातचीत में कहा, "यदि भाजपा हिंदुत्व की ओर लौटने की बात करती है तो सोमवार के बाद से एनडीए नहीं चल पाएगा." पत्रकारों का कहना है कि जनता दल यूनाइटेड की नज़र बिहार के विधानसभा के चुनाव पर है. बिहार चुनाव में लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता पार्टी का सामना करने के लिए उस भाजपा के सहारे की ज़रुरत होगी. उल्लेखनीय है कि जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष जॉर्ज फ़र्नांडिस एनडीए के संयोजक भी हैं. वैसे इस बीच जनता दल यूनाइटेड ने यूपीए में शामिल रामविलास पासवान से नज़दीकी बढ़ाना शुरु किया है. उधर भाजपा के प्रवक्ता वीके मल्होत्रा का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि इस मुद्दे पर उन्हें कोई सफ़ाई देने की ज़रुरत है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||