BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 18 अक्तूबर, 2004 को 13:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वेंकैया का इस्तीफ़ा, आडवाणी अध्यक्ष बने
लालकृष्ण आडवाणी
आडवाणी को सौंपी गई है कमान
लालकृष्ण आडवाणी एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष होंगे.

इससे पहले वेंकैया नायडू ने पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफ़ा दे दिया था जिसे आनन फ़ानन में बुलाई गई पार्टी पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक में स्वीकार कर लिया गया.

लालकृष्ण आडवाणी इससे पहले भी दो बार पार्टी के अध्यक्ष रह चुके हैं.

पार्टी ने स्पष्ट किया है कि आडवाणी लोकसभा में विपक्ष के नेता बने रहेंगे.

वेंकैया नायडू ने कहा है कि उनके इस्तीफ़े के पीछे व्यक्तिगत कारण हैं.

उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी की तबियत ख़राब है और वे कुछ समय अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के सामने देश भर में बड़ी चुनौतियाँ हैं और इसे पार्टी का कोई वरिष्ठ नेता ही संभाल सकता है.

अपने इस्तीफ़े की घोषणा करते हुए वे भावुक हो रहे थे और बार-बार कहा कि वे पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता रहे और हर वक्त काम करते रहे.

उन्होंने कहा है कि वे भविष्य में कोई भी चुनाव नहीं लड़ेंगे, चाहे वह राज्यसभा हो या लोकसभा.

हालांकि माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद महाराष्ट्र में भी पार्टी की हार के बाद वेंकैया नायडू ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया है.

माना जाता है कि जुलाई 2002 में भाजपा के अध्यक्ष बने वेंकैया नायडू को पार्टी के नेताओं के व्यवहार से भी नाराज़ थे, ख़ासकर उन नेताओं दूसरी क्रम के नेताओं के व्यवहार से जो उनके समकालीन हैं.

माना जाता है कि संगठन पर उनकी गहरी पकड़ है और उनके कार्यकाल में पार्टी मज़बूत हुई.

वे दो बार पार्टी के अध्यक्ष रहे पहली बार 1986 से 1991 तक और फिर 1993 से 1998 तक. इस तरह उन्होंने कुल चार कार्यकालों में कार्य किया.

इस लिहाज़ से यह उनका पाँचवाँ कार्यकाल होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>