|
कश्मीर में बीएसएफ़ शिविर पर हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल के जम्मू-कश्मीर राज्य में पहुँचने से कुछ ही घंटे पहले चरमपंथियों ने भारतीय अर्धसैनिक बल के एक शिविर पर हमला किया है. अधिकारियों के अनुसार राजधानी श्रीनगर से लगभग 50 किलोमीटर दूर सोपोर में हुए इस हमले में एक सुरक्षाकर्मी और एक चरमपंथी मारे गए. हमले में चार सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं. सीमा सुरक्षा बल के शिविर पर हमला तब हुआ जब चरमपंथियों ने शिविर पर धावा बोल दिया और ग्रेनेड फेंकते और गोलियाँ चलाते हुए शिविर में दाख़िल होने की कोशिश की. सीमा सुरक्षा बल ने जवाब में गोलियाँ चलाईं जिनमें एक चरमपंथी मारा गया और एक अन्य भाग निकला. इस हमले में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान मारा गया और चार जख़्मी हो गए. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार सुरक्षाकर्मी शिविर की तालाशी ले रहे हैं लेकिन गोलीबारी बंद हो चुकी है. ये हमला ऐसे समय में हुआ है जब केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल राज्य के तीन दिनों के दौरे पर वहाँ पहुँचे हैं. महत्वपूर्ण है कि हाल में चरमपंथियों ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला को निशाना बनाकर एक बारूदी सुरंग का विस्फोट किया था. वे उस हमले में बाल-बाल बच गए थे. वह धमाका आनंतनाग ज़िले में हुआ था जहाँ नेशनल कॉन्फ्रेंस के दोनों नेता एक शोकसभा में भाग लेने गए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||