|
कुपवाड़ा में चार चरमपंथी मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जम्मू कश्मीर के उत्तरी ज़िले कुपवाड़ा में चल रही मुठभेड़ ख़त्म हो गई है और इसमें शामिल चार चरमपंथियों को मार डाला गया है. ये मुठभेड़ रात भर से कुपवाड़ा ज़िले में रजवाड़ा के जंगल में जारी थी. भारतीय सेना के अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि इलाक़े में कुछ चरमपंथियों के होने की जानकारी मिलने के बाद जब सैनिक दस्ता वहाँ तलाशी अभियान पर था तो चरमपंथियों ने हमला कर दिया. चरमपंथियों के इस हमले में एक भारतीय सैनिक मारा गया. इसके बाद पूरे इलाक़े की घेराबंदी कर दी गई - रात भर चली मुठभेड़ के बाद ये चरमपंथी मारे गए. जम्मू कश्मीर के दक्षिणी ज़िले अनंतनाग के क़ाज़ीगुंड में भी भारतीय सेना के साथ मुठभेड़ के बाद एक चरमपंथी मारा गया है. इस तरह राज्य में हाल की हिंसा में कुल छह लोग मारे गए हैं. कुछ समय से भारतीय सेना ये कहती रही है कि जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ बढ़ी है. हाल ही में भारत के विदेश मंत्री नटवर सिंह ने भी कहा था कि पाकिस्तान के साथ बातचीत की प्रक्रिया जारी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||