|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कश्मीर में झड़प, पाँच मरे
भारतीय कश्मीर में पुलिस का कहना है कि मंगलवार सुबह को दो अलग-अलग झड़पों में दो सुरक्षाकर्मी और तीन अलगाववादी चरमपंथी मारे गए. पहली झड़प राज्य के रजौरी ज़िले के चिंगस क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास हुई. इस दौरान तीन चरमपंथी और सेना के एक जवान की मौत हो गई. चरमपंथी जैशे मोहम्मद संगठन के सदस्य बताए जा रहे हैं और इनमें से एक को संगठन का स्थानीय कमांडर बताया गया है. एक और झड़प पूँछ ज़िले में हरि बुद्धा पहाड़ के पास हुई जिसमें एक पुलिसकर्मी मारा गया और तीन सैनिक घायल हो गए. बारूदी सुरंग भारतीय कश्मीर में पुलिस के अनुसार एक बारूदी सुरंग के फटने से दस सैनिक घायल हो गए हैं. इनमें से कई सैनिकों की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्रमुख अलगाववादी चरमपंथी संगठन हिज़्बुल मुजाहिदीन ने इस घटना की ज़िम्मेदारी ली है. ये सैनिक राजधानी श्रीनगर से उत्तर की दिशा में जा रहे थे जब सड़क के पास एक दुकान में ये विस्फोट हुआ. बीबीसी संवाददाता के अनुसार बारूदी सुरंग में धमाका रिमोट चलाकर किया गया. दावे के बाद हिंसा महत्वपूर्ण है कि सोमवार को ही अधिकारियों ने दावा किया था कि भारत और पाकिस्तान के नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी न करने फ़ैसले के बाद भारतीय कश्मीर में हिंसा की घटनाएँ घटी हैं. एक सरकारी प्रवक्ता का कहना था कि हिंसक घटनाओं में 32 प्रतिशत की कमी आई है. उनके अनुसार गोलीबारी बंद होने के बाद राज्य में 221 हिंसक घटनाएँ हुई जबकि पिछले साल इन दिनों में 342 हिंसक घटनाएँ हुई थीं. सोमवार को जम्मू शहर में हुए बम धमाके में तीन लोग तब घायल हो गए थे जब एक अज्ञात व्यक्ति ने बस स्टॉप पर खड़े कुछ लोगों पर ग्रेनेड फेंका था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||