|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जम्मू में छह चरमपंथी मारे गए, सीमा शांत
भारत में जम्मू-कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग घटनाओं में छह चरमपंथी मारे गए और अर्द्धसैनिक बल का एक जवान घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि सेना और पुलिसकर्मियों के एक संयुक्त गश्ती दल की मुठभेड़ चरमपंथियों से उधमपुर ज़िले के गुल क्षेत्र में हुई. ये एक पहाड़ी क्षेत्र है. लगभग दो घंटे चली मुठभेड़ में चार चरमपंथी मारे गए. एक अन्य घटना में सीमा सुरक्षा बल के एक जवान ने डोडा ज़िले के घाट इलाक़े में हुई गोलीबारी में दो चरमपंथियों को मार दिया. इस मुठभेड़ में वह जवान भी घायल हो गया. सीमा पर शांति इस बीच अधिकारियों का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर शांति बनी हुई है. दोनों देशों ने ईद के मुबारक मौके पर संघर्षविराम करने की पेशकश की थी और लगभग 48 घंटे बीत जाने के बाद भी शांति बनी हुई है. ईद के अवसर पर दोनों ओर के जवानों ने सीमा पर मिठाइयाँ बाँटीं और इलाक़े के लोग भी इस शांति से काफ़ी उत्साहित हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||