|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अभियान
भारतीय कश्मीर में सैनिकों ने श्रीनगर में उस टेलीफ़ोन एक्सेंज को नष्ट कर दिया है जहाँ दो चरमपंथियों ने पनाह ली हुई थी. चरमपंथी एक पुलिस शिविर पर हमला करने के बाद यहाँ दाख़िल हो गए थे. हमले में एक जवान की मौत हो गई थी जबकि दो अन्य घायल हो गए. पुलिस के एक प्रवक्ता के अनुसार चरमपंथियों ने पुलिस कैंप पर हथगोले फेंके और स्वचालित हथियारों से गोलियाँ चलाईं. केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल का यह कैंप इंदिरा नगर इलाक़े में है. उसके पास में ही सेना का मुख्यालय है और इस घटना की ख़बर मिलते ही सेना के जवानों को बुला लिया गया. सेना के एक प्रवक्ता के अनुसार पूरे इलाक़े की घेराबंदी कर दी गई और सेना की दो टुकड़ियों को भी सीआरपीएफ़ बलों के साथ चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई में लगा दिया गया. कश्मीरी चरमपंथी संगठन अल मंसुरिन ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है. यह पता नहीं चला है कि सैनिकों की कार्रवाई में चरमपंथियों को कोई नुक़सान पहुँचा या नहीं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||