|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया ने लश्कर पर पाबंदी लगाई
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान-स्थित चरमपंथी गुट लश्करे-तैबा पर पाबंदी लगा दी है. शुक्रवार को देश की संसद ने इस पाबंदी संबंधी प्रस्ताव को पारित कर दिया. लश्कर के अलावा फ़लस्तीनी चरमपंथी गुट हमास पर भी पाबंदी लगा दी गई है. इस फ़ैसले के बाद इन दोनो गुटों से संबंधित लोगों को 25 साल तक की कैद हो सकती है. लश्कर को 13 दिसंबर 2001 को भारतीय संसद पर हुए हमले के लिए दोषी माना जाता है. उस हमले में पंद्रह लोग मारे गए थे. संपर्क ऑस्ट्रेलिया के अटॉर्नी जनरल फ़िलिप रुडॉक ने कहा कि उन्हें लश्कर के ऑस्ट्रेलिया से संपर्क होने के संकेत मिले हैं.
उन्होंने कहा, "इसको देखते हुए लगता है कि लश्कर ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई हितों के लिए ख़तरा है." सोमवार को रुडॉक ने देश के आतंकवाद-निरोधक क़ानून में भारी फेरबदल की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि नए क़ानून आतंकवाद से निबटने में कारगर होंगे. लेकिन जानकारों का कहना है कि लश्कर जैसे गुटों को ऑस्ट्रेलिया से आर्थिक मदद ज़रूर मिलती है, पर अपने नाम पर नहीं. इनके अनुसार ऐसी मदद सहयोगी संगठनों के ज़रिए आती है और उन पर पाबंदी लगाए बिना लश्कर जैसे संगठनों को मिल रही मदद रोकी नहीं जा सकती. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||