|
कश्मीर विस्फोट में दौ सैनिकों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में अधिकारियों का कहना है कि चरमपंथियों ने राजधानी श्रीनगर-बारामूला मार्ग पर एक सैनिक वाहन में विस्फोट किया है जिसमें कम से कम दो सैनिक मारे गए और अनेक घायल हो गए. अधिकारियों के अनुसार उस वाहन में सैनिक सवार थे और उसमें सिंगपुरा पट्टन के पास हमला किया गया. मारे गए सैनिकों में एक कैप्टन भी है. कुल 28 लोग घायल हुए जिनमें 21 सैनिक हैं. रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि चरमपंथियों ने विस्फोट सामग्री से भरी एक कार सैनिकों के वाहन से टकरा दी जिससे ज़ोरदार धमाका हुआ. घायलों को पास के सैन्य और नागरिक अस्तपालों में भर्ती कराया गया है. चरमपंथी संगठन जैशे मोहम्मद ने इस घटना की ज़िम्मेदारी ली है. वरिष्ठ सुरक्षा बल अधिकारी घटनास्थल पर पहुँच गए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||