|
श्रीनगर में पुलिस शिविर पर हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर में चरमपंथियों ने राजधानी श्रीनगर में शनिवार को देर रात एक पुलिस शिविर पर आत्मघाती हमला किया है. प्रशासन के अनुसार चरमपंथियों ने ग्रेनेड फेंके, ऑटोमैटिक राइफ़लों से गोलियाँ चलाईं और पुलिस शिविर में दाख़िल हो गए. फ़िलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि इस हमले में कोई हताहत हुआ है या नहीं. चरमपंथी संगठन अल-मनसुरिन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है. इस संगठन के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि उसके दो चरमपंथियों ने शिविर पर हमला किया है. श्रीनगर में किसी पुलिस शिविर पर ये तीसरा ऐसा हमला है. पिछले दो हमलों में 14 पुलिसकर्मी मारे गए थे. उधर एक अन्य घटना में श्रीनगर के उत्तर में स्थित कुपवाड़ा नगर में एक ग्रेनेड विस्फोट हुआ जिसमें एक व्यक्ति मारा गया और 13 अन्य घायल हो गए. जानकारी मिली है कि चरमपंथियों ने सुरक्षाकर्मियों के बुलेट-प्रूफ़ वाहन पर ग्रेनेड से हमला किया. मारे जाने वाला व्यक्ति आम नागरिक था और घायल होने वालों में भी चार सुरक्षाकर्मियों समेत कई आम नागरिक थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||