BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 22 सितंबर, 2004 को 11:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुफ़्ती पर हमले की नाकाम कोशिश
भारतीय राज्य जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद एक चरमपंथी हमले में बाल-बाल बच गए हैं.

बुधवार को अनंतनाग ज़िले में चरमपंथियों ने हथगोलों से उनपर तब हमले की कोशिश की जब वे पहलगाम विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे थे.

पहलगाम विधानसभा सीट के लिए 13 अक्तूबर को उपचुनाव होना है.

पुलिस के अनुसार हमले में पाँच लोग घायल हो गए.

जमैतुल मुजाहिदीन नाम के एक चरमपंथी गुट ने ये कहते हुए हमले की ज़िम्मेदारी ली है कि हमला मुख्यमंत्री को निशाना बनाकर किया गया था.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार अनंतनाग शहर के ज़िला मुख्यालय के बाहर कुछ हथगोले तब फटे जब थोड़ी ही देर पहले सईद अपना पर्चा दाखिल करने के लिए भीतर गए थे.

मुफ़्ती मोहम्मद सईद पर इस वर्ष पहले भी एक जानलेवा हमला किया गया था जिसमें वे बच गए.

पहलगाम सीट उनकी बेटी महबूबा मुफ़्ती ने खाली की जो अब सांसद बन चुकी हैं.

मुफ़्ती मोहम्मद सईद फ़िलहाल जम्मू कश्मीर विधानपरिषद के सदस्य हैं.

13 अक्तूबर को राज्य की बटमालू, बसोहली और अख़नूर विधानसभा सीट के लिए पर भी उपचुनाव हो रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>