|
महबूबा मुफ़्ती हमले में बाल-बाल बचीं | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर के अधिकारियों ने कहा है कि राज्य की सत्ताधारी पीपुल्स डैमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्षा महबूबा मुफ़्ती पर रविवार को जानलेवा हमला किया गया जिसमें वे बाल-बाल बच गईं. लेकिन हमले में घायल हुए एक आदमी ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया. राज्य के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद की बेटी महबूबा मुफ़्ती पर अनंतनाग में तनुकंडीमर्ग में उस समय हथगोला फेंका गया जब वे एक चुनावी रैली को संबोधित कर रही थीं. मुख्यमंत्री के आवास से एक अधिकारी ने बताया है कि महबूबा मुफ़्ती बिल्कुल सुरक्षित हैं. पीडीपी की अध्यक्षा महबूबा मुफ़्ती अनंतनाग से ही लोक सभा चुनाव लड़ रही हैं जहाँ पाँच मई को मतदान होना है. पुलिस का कहना है कि इस हमले में 8 लोग घायल हुए जिनमें से एक की हालत गंभीर थी और उसने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया. घायलों में भारत के एक टेलिविज़न चैनल एनडीटीवी के एक कैमरामैन भी हैं. पुलिस का कहना है कि एक अलग घटना में पंपोर चुनाव क्षेत्र से सत्ताधारी पार्टी के एक विधायक ज़हूर अहमद मीर पर भी एक जानलेवा हमला हुआ लेकिन वे बाल-बाल बच गए. पिछले महीने भारतीय लोक सभा के चुनावों की प्रक्रिया आरंभ होते ही राज्य में हिंसा की घटनाओं में तेज़ी आ गई है. पुलिस का कहना है कि श्रीनगर में भी एक हथगोले से हमला किया गया जिसमें 11 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. इन सुरक्षाकर्मियों को सोमवार को होने वाले मतदान के सुरक्षा इंतज़ामों के तहत लाया गया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||