|
पूर्वोत्तर में सेना ने बड़ा अभियान छेड़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय सेना ने कहा कि उसने पूर्वोत्तर राज्यों में विद्रोहियों के ख़िलाफ़ व्यापक अभियान छेड़ा है. ग़ौरतलब है कि सेना ने शुक्रवार को कहा था कि उसने पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में पिछले महीने से चलाए गए अभियान में कम से कम 13 विद्रोही मार दिए हैं और 34 को गिरफ़्तार कर लिया है. शनिवार को सेना ने कहा कि बर्मा ने भी इस अभियान में सहयोग देते हुए अपनी सीमा सील कर दी है. साथ ही बर्मा ने अपने सैनिक भी सीमा पर तैनात कर रखे हैं ताकि वे भारत के पूर्वोत्तर राज्यों से उसकी सीमा में नहीं घुस सकें. सेना ने यह अभियान पिछले महीने शुरू किया था लेकिन इसकी जानकारी अब दी है. सेना के एक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि सैनिकों ने तीन संगठनों के क़रीब 1500 विद्रोहियों को घेर लिया है. लेकिन प्रवक्ता ने ज़ोर देकर कहा कि यह कार्रवाई अभी सिर्फ़ भारतीय सेना ही कर रही है और बर्मा के सैनिक सिर्फ़ अपनी सीमा के अंदर रहकर चौकसी बरत रहे हैं. बर्मा के एक सैनिक जनरल ने पिछले महीने भारत के दौरे के दौरान कहा था कि उनका देश पूर्वोत्तर क्षेत्र के विद्रोहियों को अपनी ज़मीन का इस्तेमाल करने की इजाज़त नहीं देगा. भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में क़रीब 40 विभिन्न संगठन सक्रिय हैं जिनमें से कुछ के बारे में कहा जाता है कि वे पड़ोसी देशों को अपने अड्डे के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं. मणिपुर में अभी तक इस अभियान में 13 विद्रोही और दो भारतीय सैनिक मारे गए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||