| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का इस्तीफ़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री चौधरी शुजात हुसैन ने इस्तीफ़ा दे दिया है. ये इस्तीफ़ा वर्तमान वित्त मंत्री शौकत अज़ीज़ के प्रधानमंत्री पद का रास्ता साफ़ करने के लिए दिया गया है. हुसैन ने पाकिस्तानी संसद को बताया, "शौकत अज़ीज़ चुने हुए प्रधानमंत्री के तौर पर कुछ ही दिनों में शपथ ले लेंगे." जून में तत्कालीन प्रधानमंत्री मीर ज़फ़रुल्ला ख़ान जमाली के इस्तीफ़ा देने के बाद से शुजात हुसैन अंतरिम रूप से कार्यभार सँभाले हुए थे. प्रधानमंत्री बनने के लिए संसद का सदस्य होना ज़रूरी है और इसीलिए पिछले सप्ताह हुए चुनाव में अज़ीज़ दो जगह से चुनाव जीतकर संसद में पहुँचे. माना जा रहा है कि शुक्रवार को अज़ीज़ नेता के तौर पर चुन लिए जाएँगे. इसके बाद वह शनिवार को शपथ भी ले सकते हैं. हुसैन ने नेशनल एसेंबली को बुधवार को बताया, "मैं देश और संसद को धन्यवाद देना चाहूँगा. मैंने संसद और देश दोनों का ही भरोसा जीतने की पूरी कोशिश की." विश्लेषकों के अनुसार जमाली को पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ का विश्वास खो देने की वजह स इस्तीफ़ा देना पड़ा था. इस बीच विपक्षी पार्टियाँ लोकतंत्र में इस तरह के सत्ता हस्तांतरण को शर्मनाक बता रही हैं. विपक्षी पार्टियों ने पिछले दिनों हुए चुनाव में संयुक्त प्रत्याशी दोनों ही सीटों पर खड़ा किया था मगर दोनों ही जगह से अज़ीज़ को जीत मिल गई. विपक्षी पार्टियों ने इसके बाद चुनाव में धांधली का आरोप भी लगाया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||