|
अज़ीज़ की सीटों पर मतदान समाप्त | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में बुधवार को नेशनल एसेंबली की दो सीटों के लिए महत्वपूर्ण उप चुनाव में मतदान समाप्त हो गया है. दोनो ही सीटों पर अन्य उम्मीदवारों के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री मनोनीत किए गए शौकत अज़ीज मैदान में हैं. शौकत अज़ीज़ इस समय देश के वित्त मंत्री हैं. शौकत अज़ीज़ पंजाब प्रांत की अटक सीट और सिंध प्रांत की थरपारकर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ के क़रीबी माने जाने वाले शौकत अज़ीज़ के प्रधानमंत्री बनने के लिए ये ज़रूरी है कि वे नेशनल एसेंबली के सदस्य हों. पाकिस्तान के क़ानून के तहत वे एक से अधिक जगह से चुनाव लड़ सकते हैं. इस्लामाबाद स्थित बीबीसी संवाददाता ज़फर अब्बास के अनुसार दोनो ही जगह पर शौकत अज़ीज़ के लिए कड़ी चुनावी लड़ाई है. ये इसलिए कि पूरे विपक्ष एकजुट होकर उनके ख़िलाफ़ संयुक्त उम्मीदवार खड़े किए हैं. संवाददाताओं के अनुसार अज़ीज़ के कम से कम एक सीट से चुनाव जीतने की संभावना है. दोनो ही सीटों पर चुनाव प्रचार के दौरान हिंसक घटनाएँ हुई हैं. यहाँ तक कि शौकत अज़ीज़ पर एक जानलेवा हमला हमला हो चुका है और उनके विपक्षी समर्थकों पर भी एक हमला हुआ है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||