|
नेपाल में विद्रोहियों ने नाकेबंदी हटाई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में माओवादी विद्रोहियों ने राजधानी काठमाँडू की क़रीब एक सप्ताह से जारी नाकेबंदी एक महीने के लिए स्थगित करने की घोषणा की है. माओवादी विद्रोहियों ने अपने कुछ साथियों के रिहा करने की माँग करते हुए पिछले सप्ताह राजधानी काठमाँडू और आसपास के कुछ ज़िलों की नाकेबंदी शुरू कर दी थी जिससे जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा था. विद्रोहियों ने अपने कुछ नेताओं की हत्या की जाँच की भी माँग की थी. माओवादी विद्रोहियों ने मंगलवार को कहा कि वे मानवाधिकार संगठनों, व्यावसायिकों और प्रबुद्ध नागरिकों के अनुरोध पर यह नाकेबंदी स्थगित की जा रही है. विद्रोहियों की तरफ़ से कहा गया है कि अगर उनकी माँगें नहीं मानी गईं तो वे इससे बड़े पैमाने पर प्रदर्शन शुरू किए जाएंगे. हमला उससे पहले नेपाली सेना ने कहा था कि सिंधुपालचौक ज़िले के सुकुती इलाक़े में माओवादी विद्रोहियों के एक हमले में कम से कम चार सैनिक मारे गए हैं. यह इलाक़ा राजधानी काठमाँडू से पूर्वोत्तर में पड़ता है. सेना के एक प्रवक्ता ने कहा है कि कुछ सैनिक एक सड़क को साफ़ कर रहे थे तभी उन पर पास की पहाड़ियों से हमला किया गया. प्रवक्ता ने यह भी कहा कि इस मुठभेड़ में अनेक विद्रोही भी मारे गए हैं लेकिन विद्रोहियों की तरफ़ से इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||