|
विद्रोहियों ने कारोबार बंद करने को कहा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में बड़ी कंपनियों को कारोबार बंद करने के लिए दी गई माओवादियों की समय सीमा मंगलवार को समाप्त हो रही है. उधर सुरक्षा बलों ने चौकसी बढ़ा दी है. माओवादी विद्रोहियों ने अपनी माँगे मनवाने के लिए सरकार पर दबाव बढ़ाने के मक़सद से बड़े व्यवसायियों से कहा है कि वे अपना व्यापार-व्यवसाय अनिश्चित काल तक के लिए बंद कर दें. माओवादियों का कहना है कि कामगारों के शोषण के ख़िलाफ़ विरोध जताने के लिए वे ऐसा कर रहे हैं. एक बम विस्फोट के बाद राजधानी काठमांडू के एक बड़े होटल को बंद करना पड़ा है. सोमवार को सोल्टी क्राउन प्लाज़ा पर बम विस्फोट किया गया था. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था. अधिकारियों को शक है कि यह विस्फोट विद्रोहियों ने ही किया था. एक बड़ी तंबाकू कंपनी ने भी कहा है कि विद्रोहियों की धमकी के बाद वह अपना कारोबार बंद करने की तैयारी कर रही है. संयुक्त क्षेत्र की एक तंबाकू कंपनी सूर्या नेपाल प्राइवेट लिमिटेड के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "सुरक्षा के मसले पर हम कोई ख़तरा मोल नहीं ले सकते." बीबीसी के संवाददाता चार्ल्स हैविलैंड का कहना है कि विद्रोहियों ने कम से कम दस बड़ी कंपनियों से कहा है कि वे अपना कारोबार बंद कर दें. कंपनियों ने विद्रोहियों के इस आरोप को ग़लत बताया है कि वे कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||