|
नेपाल में माओवादी हमला, 13 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल के दक्षिणी इलाक़ में माओवादी विद्रोहियों ने घात लगाकर एक पुलिस कार पर हमला किया है. पुलिस ने बताया है कि इस हमले में एक नागरिक और 12 पुलिसकर्मी मारे गए हैं. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार राजधानी काठमांडू से लगभग 200 किलोमीटर दक्षिण में हमला भारतीय सीमा के पास बीरगंज नगर में हुआ. पुलिसकर्मियों की गाड़ी पर हमला तब हुआ जब वे उस व्यापारी को छुड़ाने गए थे जिसका विद्रोहियों ने अपहरण कर लिया था. पुलिस के अनुसार गाड़ी पर गोलियाँ चलाने से पहले उन्होंने गाड़ी को विस्फोटकों से निशाना बनाया. नेपाल के सुरक्षा बलों ने आस पास के इलाक़ों की नाकाबंदी कर दी है एक अन्य घटनाक्रम में राजधानी के पास सुरक्षा बलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में दो विद्रोही मारे गए. विद्रोही राजशाही की जगह कम्युनिस्ट देश की माँग करते हुए 1960 से ही संघर्ष कर रहे हैं. संघर्षों में 1996 के बाद से अब तक लगभग 9,000 लोगों की जान जा चुकी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||